Wednesday, 2 July 2008

”हे सोनिये’ एक नई आवाज की दस्तक

एक नई आवाज हम सब के दिलों पर राज करने को तैयार है और वह आवाज है सिलिडर परदेसी की । दो साल की कडी मेहनत के परदेसी अपनी धमाकेदार एलबम ’हे सोनिये’ लेकर हमारे बीच आए हैं ।रैप, लोक गीत,आत्मा,पॉप्जैसे भावों से ओत-प्रोत इस एलबम में एक ओर यूके के जाने - माने गायकों का सुंदर गायकी है तो वहीं इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संगीत सुनने को मिलेगा । हे सोनिये एलबम के शीर्षक गीत को सुनकर हर लड्की के मदहोश होने की उम्मीद है । इस गीत में प्यारके साथ शरारत भी है ।
इस एलबम में एक से एक ११ बेहतरीन गीत हैं , जिनमें बॉलीवुड,भंगडी आदि में सिलिडर परदेसी की खूबसूरत आवाज सुनने को मिलेगी । इसकी रिकार्डिंग मुंबई के स्पैक्ट्रल हारमोनी स्टूडियो और यूके की ऋषि रिच स्टूडियो में हुई है । इस तरह इस एलबम में हमें यूके और भारत का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा ।

No comments: