Thursday 25 March, 2010

दक्षिण अफ्रीका में हो रही “मिस इंडिया २०१०” प्रतियोगिता में अनुज सक्सेना मुख्य अतिथि

२७ मार्च २०१० डरबन, दक्षिण अफ्रीका में हो रही मिस इंडिया प्रतियोगिता में अभिनेता अनुज सक्सेना को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. ३० से अधिक देशों के प्रतियोगी इस समारोह में भाग ले रहें हैं और इस तरह की प्रतियोगिता हर वर्ष विभिन्न देशों में आयोजित होगी. अनुज सक्सेना कहते हैं, “मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2010” प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण अफ्रीका जाने में बहुत ही अच्छा लग रहा है. विभिन्न देशों की खूबसूरत प्रतियोगियो को एक ही मंच पर देख कर अच्छा लगेगा.'' अनुज पिछले पांच वर्षों से अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार के जूरर रहें हैं.

उन्हें कान में हुए ''MIPCOM Palais'' समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. अनुज सक्सेना जगमोहन मूंदड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ''चेज'' में अभिनय कर रहें है जो कि 30 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है.

विदेशों में अनुज के बहुत प्रशंसक हैं क्योंकि सोनी टी वी उनका धारावाहिक ''कुसुम'' करीब पांच साल तक प्रसारित हुआ था.

Tuesday 23 March, 2010

फ़िल्म "जैपनीज वाइफ" की प्रेस वार्ता का आयोजन मुंबई में


मुंबई के अँधेरी स्थित सिने मैक्स के रेड लाउंज में संगीत कंपनी सारेगामा द्वारा निर्मित फ़िल्म ''जैपनीज वाइफ'' की प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ. इस प्रेस वार्ता में फ़िल्म की निर्देशिका अपर्णा सेन, अभिनेता राहुल बोस, अभिनेत्री मौसमी चटर्जी, सारेगामा के अपूर्व नागपाल व अजय शाह भी उपस्थित थे.
सबसे पहले फ़िल्म के प्रोमोज दिखाये गये. फिर अपर्णा सेन ने अपनी फ़िल्म ''जैपनीज वाइफ'' के बारें में बताया और इसके बाद फ़िल्म का संगीत रिलीज़ हुआ. बाद में अजय शाह द्वारा डिजाइन की गयी फ़िल्म ''जैपनीज वाइफ'' की नोट बुक व डायरी को भी रिलीज़ किया गया.
अभिनेता राहुल बोस ने बताया कि, ''मैं इस फ़िल्म में स्नेहमोय नामक स्कूल टीचर बना हूँ, जो कि बहुत ही शर्मीला व अंतर्मुखी है. बहुत ही मुश्किल होती थी शूटिंग करने में, क्योंकि हमने जिस गाँव में शूटिंग की उस गाँव में कोई सुविधा नहीं थी, कोई साइबर कैफे भी नहीं था. जापानी अभिमेत्री चिगुसा से भी बातचीत करने में मुश्किल आती थी क्योंकि हमें जापानी भाषा नहीं आती थी और उन्हें अंग्रेजी भी टूटी फूटी आती थी''
अभिनेत्री मौसमी चर्टजी ने बताया कि, ''मुझे बहुत ही ख़ुशी हुई इस फ़िल्म में काम करके, मैंने बहुत ही लम्बे समय बाद इस फ़िल्म में काम किया है और यह सब संभव हुआ है अपर्णा की वजह से, जिसने मुझे मनाया इसमें काम करने के लिए. उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म सभी के दिलों को छूएगी क्योंकि इसकी कहानी बहुत ही संवेदनशील है''.
निर्देशिका अपर्णा ने बताया कि, ''यह फ़िल्म एक ऐसे प्यार की कहानी है जिसमें बगैर एक दूसरे को देखे व मिलें, केवल पत्रों व फोन के जरिये दो लोग प्यार करते हैं और शादी करते हैं और १७ साल तक उनका यह प्यार व शादी कायम कैसे रहती है, मुझे इस सबने ही फ़िल्म बनाने के लिए प्रेरित किया. बहुत ही चुनौती पूर्ण व रचनात्मकता रही इस फ़िल्म को बनाने में''
सारेगामा के अपूर्व नागपाल ने कहा कि,'' मुझे बहुत ही अच्छी लगी जब मैंने लेखक कुनाल बसु का यह उपन्यास पढा, और मुझे मौसमी का चरित्र भी बहुत ही पसंद आया.''
फ़िल्म ''जैपनीज वाइफ'' की कहानी इस प्रकार है, ''सुंदरवन में एक स्कूल शिक्षक है स्नेहमोय नाम का और मियागे जापान की एक युवा लड़की है, ये दोनों ही पत्रों के माध्यम से एक दूसरे से मिलतें हैं और आपस में उनमें प्यार हो जाता है इसके अलावा पत्र के माध्यम से ही वो शादी भी कर लेते हैं उनकी शादी को १७ साल हो चुके हैं जबकि वो आज तक एक दूसरे से कभी नहीं मिले नहीं.''

meraashiyana

Friday 12 March, 2010

हर तरह की फिल्मों से खुश हूं : राइमा सेन

फ़िल्म ''गॉड मदर'' से अपने अभिनय सफ़र की शुरुआत की अभिनेत्री राईमा सेन ने, इस फ़िल्म में उनके अभिनय की सभी ने प्रशंसा की. इस फ़िल्म के बाद दमन, चोखेर बाली, परिणीता, दस, यात्रा, अंतर महल, दायरा, एकलव्य, फंटूश, मनोरमा सिक्स फीट अन्डर, सी कंपनी, मुखबिर, मेरे ख्वाबों में जो आये, हनीमून ट्रेवल्स और ''तीन पत्ती'' आदि अनेको फिल्मों इन्होंने अभिनय किया है. अब जल्दी ही उनकी एक नयी फ़िल्म ''जैपनीज वाइफ'' शीर्षक से रिलीज़ होने वाली है. सारेगामा के बैनर में निर्मित यह फ़िल्म अंग्रेजी व बंगाली दोनों भाषाओ में जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है. निर्देशिका अपर्णा सेन की इस फ़िल्म में राहुल बोस, राईमा सेन, मौशमी चटर्जी व जापानी अभिनेत्री चिगुसा तकाकू भी हैं. राईमा से बातचीत हुई उनकी इसी आने वाली फ़िल्म को लेकर, प्रस्तुत हैं कुछ अंश --


· आपकी क्या भूमिका है?
मैं संध्या नाम की एक विधवा की भूमिका में हूँ. जिसका आठ साल का एक बेटा भी है. मैंने पहली ही बार इस तरह की भूमिका की है.

· कहानी के बारें में बताइए?
सुंदरवन में एक स्कूल शिक्षक है स्नेहमोय नाम का और मियागे जापान की एक जवान लड़की है, ये दोनों ही पत्रों के माध्यम से एक दूसरे से मिलतें हैं और आपस में उनमें प्यार हो जाता है इसके अलावा पत्र के माध्यम से ही वो शादी भी कर लेते हैं उनकी शादी को १५ साल हो चुके हैं जबकि वो आज तक एक दूसरे से कभी नहीं मिले हैं. मैं भी कुछ परिस्थितियों की वजह से शिक्षक के घर में रहती हूँ.

· सुना है, यह फ़िल्म भी किसी लेखक की कहानी पर आधारित है?
हाँ - यह अंग्रेजी लेखक कुनाल बासु की लघु कहानी पर आधारित है.

· अपर्णा सेन के साथ काम करना कैसा रहा? सुना है सेट पर आप बहुत ही डरी रहती थी निर्देशिका अपर्णा सेन से?
शुरू शुरू मैं थोड़ी सी उनसे डरी हुई थी क्योंकि मैंने सुना था की वो बहुत ही कडक हैं, लेकिन साथ में काम करते - करते सब ठीक हो गया. जब कोई सीन सही नहीं होता तब वो समझाती व जरुरत होने पर डांटती भी लेकिन फिर अपनी बेटी की तरह प्यार भी करती. अपर्णा के साथ काम करने में बहुत ही अच्छा रहा, मैं भविष्य में भी उनके साथ काम करना चाहूंगी, वो जिस तरह से काम करती हैं उससे बहुत ही प्रेरणा मिलती है.

· राहुल बोस के साथ काम करना कैसा रहा?
राहुल तो एक मंझे हुए अभिनेता है, उनके साथ काम करते हुए बहुत ही सीखा मैंने अभिनय के बारें में, बहुत ही मजा आया साथ में काम करके.

· आपकी अधिकतर जितनी भी फ़िल्में आयी हैं उनमे से अधिकतर कमर्शियल नहीं हैं ? क्या कोई वजह है इसकी?
मुझे जिस भी तरह की फ़िल्में मिल रही हैं मैं उनसे खुश हूँ, मुझे कोई भी शिकायत नहीं है.

· इस फ़िल्म के बाद कौन सी फ़िल्में आपकी आने वाली हैं?
एक तो '' सन् ग्लास'' है, इसके अलावा विनय शुक्ला की ''मिर्च'' व रितुपर्णो घोष की '' नौका डूबी'' मेरी आने वाली फ़िल्में हैं.



Thursday 11 March, 2010

mayanagari

जापानी अभिनेत्री चिगुसा का बॉलीवुड में प्रवेश

जापानी अभिनेत्री चिगुसा तकाकू ने बॉलीवुड में प्रवेश किया है अपनी फिल्म ''जैपनीज वाइफ'' से, जो कि 9 अप्रैल 2010 को रिलीज़ होने वाली है. भारतीय सिनेमा ने अभी तक ज्यादातर ब्रिटिश / मैक्सिकन अभिनेत्रियों का अपनी दोनों बाहें फैला कर स्वागत किया है. लेकिन ऐसा पहली ही बार हुआ कि कोई जापानी अभिनेत्री किसी भारतीय फ़िल्म में अभिनय कर रही है.

जापानी अभिनेत्री चिगुसा तकाकू की पहली अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म है ''जैपनीज वाइफ". उनमें स्वाभाविक अभिनय प्रतिभा तो है ही इसके अलावा वह आयल पेटिंग में भी कुशल है. इस सबके बावजूद चिगुसा अपर्णा सेन के कड़े निर्देशन से भारतीय फिल्मों में कदम रख रही हैं. जापानी मीडिया चिगुसा की तुलना जापानी अभिनेत्री रिनको किकुची से कर रहा है जिनका ऑस्कर अवार्ड के लिए नामांकन हुआ था.

शुरू में किसी नई दुल्हन की तरह चिगुसा भी सारेगामा की इस फिल्म "जैपनीज वाइफ" की शूटिंग में बहुत ही घबराई हुई थी. लेकिन जल्द ही वे दूसरे बंगाली लोगो की तरह ''माछेर झोल'' (मछली - चावल करी) का आनंद लेने लगी. जापान जाने से पहले उसने फिर से बंगाल आने की इच्छा व्यक्त की. क्योंकि उन्हें बंगाल की हर चीज चाहे वो वहां का खाना हो या बंगाल के लोग से प्यार हो गया था.

Wednesday 10 March, 2010

दोस्ती बदल जाती है दुश्मनी मे

मोजर बेयर इंटरटेनमेंट लिमिटेड और इडीयट बॉक्स की आगामी फिल्म है ''हाइड एंड सीक''. इस फ़िल्म में अभिनेता पूरब कोहली, मृणालिनी शर्मा, समीर कोचर, अयाज खान, अर्जन बाजवा और पूर्व मिस अर्थ अमृता पटकी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ''हाइड एंड सीक'' एक रहस्यमय फ़िल्म है, शौन अरान्हा द्वारा निर्देशित व अपूर्व लखिया और लक्ष्मी सिंह द्वारा निर्मित इस फिल्म का संगीत गौरव दासगुप्ता और चिरंतन भट्ट ने दिया है.
''हाइड एंड सीक'' एक रहस्यमय फ़िल्म है. इस फ़िल्म की कहानी छह सबसे अच्छे दोस्तों पर आधारित है. जो कि क्रिसमस की ठंडी रात को एक खेल खेल रहे होतें हैं जब वे बच्चे थे. अभि, ओम, जयदीप, इमरान, गुनिता और ज्योतिका को बिल्कुल ही उम्मीद नहीं की थी कि क्रिसमस की यह रात और यह खेल उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल देंगें.
बारह साल बाद, जबकि कुछ लोग हैं जिनका पीछा उस रात की यादें अभी तक नहीं छोड़ नहीं पायीं हैं और जबकि दूसरों के भीतर वो यादें गहरी दफन हैं. उनका यह अतीत जिन्हें वो भूल जाना चाहते हैं वापस आ गया है.
इस बार यह सब अतीत से जुड़े हुए एक रहस्यमय संदेश के साथ शुरू होता है. ओम जो अभी अस्पताल से बाहर निकला है अपने बचपन की सबसे प्यारी दोस्त ज्योतिका को देख कर आश्चर्य चकित हो जाता है.
जबकि यही संदेश अभि को भी मिलता है जो कि ओम बिछड़ा भाई और व्यवसायी है, यही सन्देश गुनिता को भी परेशान कर रह है, इमरान जो कि एक फिल्म स्टार बन चुका है. जयदीप व इमरान दोनों ही इसी सन्देश से परेशानी में हैं.
बारह साल बाद, कोई इन छह दोस्तों को एक साथ फिर से वही खेल खेलने के लिए मजबूर कर रहा है, लेकिन इस बार इन सभी का जीवन दावं पर लगा है.
अतीत को ढूंढते हुए ये सभी दोस्त एक शॉपिंग मॉल में मिलते हैं. ये छह सबसे अच्छे दोस्त एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन में बदल जाते हैं. यही है फ़िल्म ''हाइड एंड सीक''. फिल्म ''हाइड एंड सीक" के निर्देशक शौन अरान्हा ने फ़िल्म ''साथिया'' से एक सहायक निर्देशक के रूप में अपना कैरियर आरभ किया था.