अभिनेता मुकेश ऋषि ने अब तक अनेकों हिन्दी फिल्मों में बतौर खलनायक काम किया है । हिन्दी के साथ- साथ उन्होंने दक्षिण की भी की फिल्में की हैं । दक्षिण मे मुकेश बहुत लोकप्रिय अभिनेता हैं । नकारात्मक के अलावा उन्होंने सकारात्मक फिल्में भी की हैं । करीब ८० फिल्मों में काम कर चुके मुकेश ने अब दो एनीमेशन फिल्मों में हनुमान की आवाज में डबिंग की है। ये एनीमेशन फिल्म माया इण्टरटेन्मेंट की "रामायण द इपिक " तथा कैन्टिलो फिल्म्स की "रामा द वारियर्स" हैं । अब हिन्दी फिल्मों का खलनायक हनुमान की आवाज में राम भक्तों को लुभा पाता है या नहीं, यह फिल्म के रिलीज होने पर पता चलेगा । वैसे मुकेश की आवाज प्रभावशाली बताई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment