Saturday, 10 April 2010

फ़िल्म ''चेज'' से आदित्य राज कपूर की वापसी

वरिष्ठ अभिनेता शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर मेवरिक प्रोडक्शन की फिल्म ''चेज'' जो जग मोहन मूंदड़ा द्वारा निर्देशित है, से अपने अभिनय की वापसी कर रहें हैं. यह फ़िल्म ''29 अप्रैल'' को रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म के अन्य कलाकार हैं अभिनेता अनुज सक्सेना, उदिता गोस्वामी, तरीना पटेल, समीर कोचर, राजेश खट्टर, संजय मिश्रा और श्वेता मेनन.

आदित्य राज कपूर इस फिल्म में नकरात्मक चरित्र वाले एक उद्योगपति की भूमिका में हैं. आदित्य शमाल, सांभर साल्सा जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं .पिछले पंद्रह वर्षों में आदित्य देश के दो सबसे लोकप्रिय वाले मनोरंजन पार्क अप्पू घर और फैंटेसी लैंड के निर्माण में व्यस्त थे.इसके अलावा उन्होंने बाल शिक्षा पर भी बहुत काम किया है. कई साल पहले उन्होंने सलमान खान व माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म ''दिल तेरा आशिक'' व १९७८ में फ़िल्म ''सत्यम शिवम सुंदरम'' में भी अभिनय किया था.

5 comments:

सहज समाधि आश्रम said...

शशि जी क्या आपने कबीर की अनुराग
सागर पङी है ये वो किताब है जिसने
नही पङी उसने जीवन को बहुत मिस
किया है ये किताब आपको "टारगेट आफ़
लाइफ़ " बताती है वैसे हिन्दू धर्मग्रन्थों
में बहुत कुछ है पर हमने उनको समझने
में अवश्य गलती की है
satguru-satykikhoj.blogspot.com

Subhash Rai said...

Shashiji, Aap apni ladaai hamesha jitati rahen. aap ka parichay padha. aap Agra ki hain, jankar achchha laga. aap achchha likhti hain. likhte rahiye. likhna apne hriday ko khushi deta hai, yah bada parishrmik hai. agar samajhen to apne blogon men ise bhi shamil karke rakhiye kabhi-kabhi bat-bebat par aate rahiye, mera utsah badhega.

डॉ टी एस दराल said...

हमारे लिए ये तो बिल्कुल नई जानकारी है ।
ब्लॉग पर आने और बधाई देने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया शशि जी ।

पूनम श्रीवास्तव said...

Achchhi lagi filma kee sameekshha......

Sawai Singh Rajpurohit said...

पोस्ट करने के लिए आभार.आपका ब्लॉग सर्रहनिए है.