२७ मार्च २०१० डरबन, दक्षिण अफ्रीका में हो रही मिस इंडिया प्रतियोगिता में अभिनेता अनुज सक्सेना को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. ३० से अधिक देशों के प्रतियोगी इस समारोह में भाग ले रहें हैं और इस तरह की प्रतियोगिता हर वर्ष विभिन्न देशों में आयोजित होगी. अनुज सक्सेना कहते हैं, “मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2010” प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण अफ्रीका जाने में बहुत ही अच्छा लग रहा है. विभिन्न देशों की खूबसूरत प्रतियोगियो को एक ही मंच पर देख कर अच्छा लगेगा.'' अनुज पिछले पांच वर्षों से अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार के जूरर रहें हैं.
उन्हें कान में हुए ''MIPCOM Palais'' समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. अनुज सक्सेना जगमोहन मूंदड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ''चेज'' में अभिनय कर रहें है जो कि 30 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है.
विदेशों में अनुज के बहुत प्रशंसक हैं क्योंकि सोनी टी वी उनका धारावाहिक ''कुसुम'' करीब पांच साल तक प्रसारित हुआ था.
No comments:
Post a Comment